
जरानीकलां में मेडीकल स्टोर व फोटो स्टूडियो में संचालित मिले झौलाछाप क्लीनिकों को थमाऐ गऐ नोटिस
==एटा ! आज शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध चिकित्सा व्यवसाय के नोडल डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार व उनकी टीम के सदस्य प्रशासनिक अधिकारी ठा. सुशील कुमार सिहं ने ब्लॉक अवागढ क्षेत्र के ग्राम जरानीकलां में ताबडतोड छापामार अभियान के अन्तर्गत ताज मेडीकल फार्मा के अन्दर झौलाछाप मु. मुश्ताकअली एवं फोटो स्टूडियो के अन्दर बंगाली देव विश्वास तथा एक अन्य छविराम नाम के झौलाछाप पर बडी कार्यवाही करते हुऐ नोटिस तामील कराते हुऐ एक सप्ताह में क्लीनिक संचालन के वैध दस्ताबेज दिखाने के लिऐ निर्देश दिऐ है ! डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि झौलाछाप चिकित्सकों व अवैध रूप से चल रहीं पैथलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यवाही कर लोगों को आगाह कर रहा है कि बीमारी के इस मौसम में या तो सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अथवा विभाग द्वारा पंजीक्रत हॉस्पीटल व नर्सिगं होम एवं क्लीनिक में ही अपना उपचार कराऐं ! उन्होने कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों में वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों का बेहतर उपचार कर दवाऐं भी निशुल्क दी जा रही है !