
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मारपीट एवं जान से मारने की नीयत से फायर करने की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
घटना
दिनांक 31.08.23 को वादी श्री शिवप्रसाद शर्मा पुत्र प्रेमपाल नि0 भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी की कुछ लोगो ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया और उसके परिवार जनों के साथ मारपीट की की है। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर एटा पर मुअसा–669/23 धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506,307 भादवि बनाम चुरामन पुत्र घमंडी लाल निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा सहित कुल 6 नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को प्रेम नगर चौराहा से समय करीव 12.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1.चूरामन पुत्र धमण्डीलाल निवासी भगीपुर थाना को0 नगर एटा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1- सुधीर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एटा
2-उप नि0श्री इकवाल खाँ थाना को0 नगर एटा
3-हे0का0 123 विसम्वर थाना को0 नगर एटा
4-का0 453 सुनील कुमार थाना को0 नगर एटा