
दिन में अपृहत युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफतार।
कासगंज,27अगस्त को सुबह 8.30बजे चहल-पहल वाले इलाके अशोक नगर से मजदूरी के लिए निकले युवक ओम पाल निवासी पीतम नगर हडौरा थाना सिकन्दर पुर वैश्य की अपहरण के बाद हुई हत्या थाना सहसवान के नगला खागी में गंगा से हाथ पैर बंधी बरामद हुई लाश की गुत्थी सुलझा ली गई है।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा घटना की गम्भीरता पर नियुक्त एस ओ जी , स्थानीय पुलिस , और सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास ,सीसी टीवी की फुटेज और ओम पाल की पत्नी राधा द्वारा थाना कासगंज में दी गई लिखित नामजद तहरीर के आधार पर राजीव पुत्र रुपसिंह , टिंकू पुत्र रूप सिंह निवासी नगला सहजन थाना सिकन्दर पुर वैश्य , तथा मोनू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम नगला समरा थाना बागवाला एटा को मुअसं 595/23, धारा 364/506/302/201/120 बी के तहत घटना में प्रयुक्त बुलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त समाचारों के अनुसार राजीव और टिंकू ने पूछताछ के बाद पुलिस को बताया कि 2017 में उनके पिता रुप सिंह ने ओमपाल से जमीन खरीदी थी ,जिसे ओर पाल ने वापस मांगा जिसे देने को रुप सिंह ने मना कर दिया जिस पर ओम पाल ने उनके पिता रुप सिंह की हत्या कर दी। तभी से अपने पिता रुप सिंह की हत्या का बदला लेना चाहते थे।ओमपाल थोड़े दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था और अपनी पत्नी के साथ गांव छोड़कर शहर के अशोक नगर इलाके में रहता था। उन्होंने पुलिस को बताया कि कि हमने अपने रिश्ते दार की बुलेरो की मदद से ओमपाल का अपहरण कर उसके ही गमछे से हाथ पैर बांध कर अलीपुर बरवारा में पुल गंगा में फैक दिया।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।