आगरा,ब्लॉक एत्मादपुर की ग्राम पंचायत मुखवार के गांव गढी टिकैत व भूड़ नगरिया मैं जल बराबर से जनता परेशान

गाँव गढी टिकैत व भूड़ नगरिया मैं जलभराव से जनता परेशान, गलियों में भरी हुई है गंदी नाली की कीचड़, ग्राम प्रधान का गांव की ओर नहीं है कोई ध्यान
दोनों गांव में प्रधान इलेक्शन जीतने के बाद नहीं गया कोई समस्या देखने और जनता से पूछने
ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान ने गांव में नहीं कराया है कोई विकास
शिक्षा के मंदिर को जाने वाली रास्ते पर भी भरी हुई है कीचड़, छोटे-छोटे बच्चे जब स्कूल पढ़ने जाते हैं तो कीचड़ में गिर जाते हैं, और उनकी ड्रेस खराब हो जाती है
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से कई बार की है, मगर ग्राम प्रधान ने जनता की बातों को हवा में उड़ा दिया है
जनता के द्वारा बताया गया है, ग्राम प्रधान से हमने कई बार विकास के लिए कहा है, मगर ग्राम प्रधान आनाकानी करता रहता है
आज दिनांक 31 8 2023 को ग्रामीणों ने परेशान होकर मीडिया के कैमरे के सामने आकर बताई अपनी परेशानी