
#Etah…
कासगंज एआरएम संजीव कुमार को मिला एटा का अतिरिक्त प्रभार
मंगलवार को परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने 52 यात्रियों के बिना टिकट पकड़े जाने को लेकर एआरएम एटा सहित 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। वहीं चालक परिचालक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया था । बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद परवेज खान ने कासगंज में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार को एटा का अतिरिक्त प्रभार दिया है । उन्होंने बताया एटा में तैनाती ना होने तक संजीव कुमार ही प्रभार देखेंगे।