ब्रेकिंग
अयोध्या

रामनगरी में सरयू एक्सप्रेस में संदिग्ध अवस्था में घायल मिली महिला आरक्षी। सुल्तानपुर में तैनात महिला आरक्षी मेंला क्षेत्र अयोध्या में थी स्पेशल ड्यूटी पर तैनात। मनकापुर से वापस आने पर सरयु एक्सप्रेस में जीआरपी के सिपाहियों ने देखा महिला आरक्षी को। अर्धनग्न अवस्था में गंभीर रूप से घायल है महिला सिपाही। महिला सिपाही को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रेफर। पुलिस जुटी जांच में।रामनगरी में चल रहा है सावन झूला मेला। सुबह 4:00 बजे अयोध्या जीआरपी ने महिला आरक्षी को घायल अवस्था में उतरा ट्रेन से। श्री राम अस्पताल से मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए किया गया महिला आरक्षी को रेफर।गंभीर अवस्था को देखते हुए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर से मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए किया गया रेफर।