
एटा– अंतर्राज्यीय गिरोह के डकैती/गौ-तस्करी/गौकशी करने वाले तीन शातिर अपराधियों पर थाना कोतवाली देहात द्वारा एन.एस.ए (रासुका) किया गया तामील ।
विवरण-
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पवास में दिनांक 01/02.05.2023 को तथा ग्राम लखमीपुर में दिनांक 02/03.05.2022 को गोकशी की दो घटना हुई थी जिसमें तत्समय थाना स्थानीय पर क्रमशः मुअस– 201/2023 धार 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मुअस– 202/2023 धार 395, 397 भादवि 3/5A/8 उत्तर प्रदेश गोवध अधिनियम पंजीकृत कर दोनों अभियोगों में प्रकाश में आए कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 30.08.2023 को जिला कारागार एटा में निरुद्ध 03 अभियुक्तों के विरुद्ध एन.एस.ए (रासुका) के तहत कार्यवाही की गई है। जिनका विवरण निम्नवत है।
1. मोहम्मद आसिफ पुत्र युसूफ उर्फ पनवा मोहल्ला कोटला मेवातियान कस्बा व थाना कोतवाली हापुड़ जनपद हापुड़।
2. अंसार पुत्र अनवार निवासी ग्राम मोर्चा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा।
3. मोहसिन पुत्र अब्दुल हकीम निवासी मोहल्ला कोटपूर्वी कुरेशियान शेल्टर हाउस कस्बा व थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा। हालपता सुभाष मोहल्ला मोचपुर, दिल्ली।
जिला कारागार में निरुद्ध उपरोक्त अभियुक्तों को नोटिस तामील कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।