राजस्व वसूली विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की भांति कर्मचारियों की अधिष्ठान संबंधी मामलों की समीक्षा की जाए

विद्युत विभाग के रिक्त 1 लाख पदों पर भर्ती की जाए।

5 वर्ष पूर्व स्वीकृत 5436 पदों का अनुमोदन शासन से कराया जाए।

राजस्व वसूली विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की भांति कर्मचारियों की अधिष्ठान संबंधी मामलों की समीक्षा की जाए।

वाराणसी बुधवार 30 अगस्त उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के रिक्त पदों पर भर्ती ,5 वर्ष पूर्व बी0ओ0डी0 से स्वीकृत 5436 पदों का शासन से अनुमोदन एवं विद्युत कर्मचारियों के अधिष्ठान संबंधी मामलों की समीक्षा की मांग के संदर्भ में विचार विमर्श कर रणनीति बनाई जाने हेतु विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों की एक बैठक बुधवार 30 अगस्त को भिखारीपुर स्थित यूनियन भवन में आर0 के0 वाही प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल मंत्री की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय कार्यवाहक महामंत्री डॉ0 आर0 बी0 सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग में लगभग एक लाख पद रिक्त चल रहे हैं परंतु उन रिक्त पदों पर भर्ती न कर लगभग 80000 संविदा निविदा कर्मचारियों को ठेके पर रखकर तथा अल्प वेतन देकर विद्युत विभाग को चलाया जा रहा है जिस पर नियमित कार्य पर नियमित भर्ती के सिद्धांत के तहत नियमित भर्ती किए जाने की अति आवश्यकता है एवं नियमित भर्ती में संविदा निविदा कर्मचारियों की प्राथमिकता पर नियमितीकरण की आवश्यकता है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अतिरिक्त महामंत्री ओ0पी0 सिंह ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बी0ओ0डी0 द्वारा 5 वर्ष पूर्व 5436 पद स्वीकृत किए गए थे जिसे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक वित्त एवं निदेशक कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन द्वारा शासन से अनुमोदन कराया जाना था परंतु 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी शासन से स्वीकृत नहीं कराई गई। जिसकी स्वीकृत कराया जाना नितांत आवश्यक है।
बैठक को संबोधित करते हुए आर0 के0 वाही ने कहा कि जिस प्रकार राजस्व एवं विद्युत आपूर्ति तथा व्यवस्था के संदर्भ में प्रतिदिन समीक्षा की जाती है उसी प्रकार कर्मचारियों के अधिष्ठान संबंधी मामलों की भी महीने में कम से कम एक दिन अवश्य समीक्षा की जानी चाहिए।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि अभियंताओं की पदोन्नति निरंतर जारी है और एक दिन भी पद रिक्त नहीं रखा जाता है परंतु अभियंताओं द्वारा रिक्त पद रहने के बावजूद कई कई वर्षों तक पदोन्नति नहीं की जा रही है एवं न ही समयबद्ध वेतनमान एसीपी की स्वीकृति की प्रदान की जा रही है। संविदा निविदा कंप्यूटर ऑपरेटर कैश काउंटर ऑपरेटर मीटर रीडरों को जीने लायक वेतन नहीं दिया जा रहा है। कैसी विडंबना है कि एक ही विद्युत उपकेंद्र एक ही प्रकार के कार्य करने वाले संविदा निविदा में से कुछ को मात्र ₹10000 मासिक वेतन भुगतान किया जा रहा है वही इस उप केंद्र पर सैनिक कल्याण निगम के सदस्यों को ₹30000 प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है। इन अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को समय से वेतन भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।
बैठक में इन समस्याओं का समाधान कराया जाने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड मुख्य अभियंताओं एवं अधीक्षण अभियंताओं से विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल लगातार संपर्क कर वार्ता करेगा और समाधान कराएगा।
बैठक को सर्वश्री डॉ0आर0 बी0 सिंह ओ0पी0 सिंह आर0 के0 वाही अंकुर पाण्डेय विजय सिंह जीउतलाल गुलाबचंद के0पी0 दुबे राघवेंद्र गोस्वामी सौरभ श्रीवास्तव अमितानंद त्रिपाठी संतोष कुमार आदि नेताओं ने संबोधित किया।
अंकुर पांडेय मीडिया सचिव
विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 वाराणसी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks