ट्रैक्टर की टक्कर से बुआ की मौत, भतीजी घायल

योगेश मुदगल।
एटा,मारहरा। कस्बा के पिदौरा अड्डा स्थित शिवगढ़ी मंदिर के सामने अनियंत्रित ट्रेक्टर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार बुआ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भतीजी गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं घायल भतीजी को उपचार के लिए भर्ती कराया है।
थानाक्षेत्र के गांव खलीलगंज निवासी प्रताप सिंह की बुआ गिरिजादेवी (50 वर्ष) पत्नी बाबूराम, निवासी गांव नगला झत्ती थाना सोरों जनपद कासगंज रक्षा बंधन पर्व के चलते खलीलगंज आयीं हुईं थीं। मंगलवार की सायं लगभग पांच बजे वह भतीजे प्रतापसिंह के साथ बाइक से मारहरा के बाजार में खरीददारी कर वापस खलीलगंज लौट रहीं थीं। साथ में भतीजी सुनीता (30 वर्ष) भी थी। अभी वह कस्बा में मुहल्ला तालागढ़ स्थित शिवगढ़ी मंदिर के सामने ही पहुंच पाये थे, कि सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे गिरिजादेवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भतीजी सुनीता घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मारहरा एसओ सत्यपाल सिंह मय पुलिसबल के मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। घायल सुनीता को भी उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवा दिया गया।
एसओ ने बताया कि बाइक में टक्कर मारकर चालक ट्रैक्टर और ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। प्राथमिकी पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है।