3 सालों से अपनी बेटी के लिए न्याय मांग रहा परिवार। कब मिलेगा इंसाफ!

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मेँ 3 सालों से अपनी बेटी के लिए न्याय मांग रहा परिवार न्यायालय और पुलिस प्रशासन का चक्कर काटे काटते और निराश हो चुका है। यह मामला वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र के उदपुर गांव का है का है। पीड़िता की मां श्रीमती रीता देवी ने बताया कि दिनांक दिनांक 8/07/201को मेरे घर के बगल में रहने वाले पड़ोसी संजय मिस्त्री पुत्र मगनू द्वारा मेरी 14 वर्षी पुत्री अनामिका के साथ दुष्कर्म किया गया । उसे पर थाना सिंधोरा में माननीय न्यायालय के आदेश पर अपराध संख्या 215/2021
अंतर्गत धारा 363 /376ए बी एवं 59/6 पास्को एक्ट मे दर्ज़ हुआ। विवेचना के दौरान ग्राम प्रधान जयप्रकाश ने विपक्षियों के साथ मिलकर रिपोर्ट प्रेषित कर दी। लेकिन स्पेशल जज पास्को एक्ट वाराणसी ने अंतिम रिपोर्ट निरस्त कर अभियुक्त को विचारण हेतु तलब कर लिया। इससे बौखलाए अभियुक्त संजय मिस्त्री और उसकी धर्मपत्नी सुनीता ने दिनांक 9/ 1/ 2023 को मेरी पुत्री का अपरहण कर उसकी हत्या का प्रयास किया वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग आई । फिर माननीय न्यायालय के आदेश पर अपराध संख्या 92/23 धारा 363 364 342 और 120 बाई का मुकदमा लिखा गया। पीड़ित के अधिवक्ता अमित सिंह ने बताया कि तभी सिंह के परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है उनके परिवार की सुरक्षा के लिए मैंने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पुलिस आयुक्त महिला राज्य मानवाधिकार पुलिस महानिदेशक लखनऊ को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी सिंधोरा थाने ने मुलजिम के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की है । उन्होंने कहा कि 3 सालों से पीड़ित परिवार न्यायालय और पुलिस के चक्कर लगाते लगाते काफी निराश हो चुका है। जबकि आरोपी खुले आम घूम-घूम के उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। और इस परिवार को कब मिलेगा न्याय इसका इंतजार है!