आर जे डी शिविर का हुआ समापन, डॉक्टर फनी भूषण एवं सुरेश पासवान ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई
देवघर से

श्रावणी मेला निशुल्क सेवा शिविर, टावर चौक देवघर का जो पिछले दो महीने से राजद पार्टी की ओर से संचालित था उसका आज समापन किया गया। जिला अध्यक्ष डॉ. फणी भूषण यादव की अध्यक्षता में एवं पूर्व मंत्री माननीय सुरेश पासवान जी द्वारा शिविर समापन की घोषणा की गई l इस शिविर में लगभग पांच हजार काँवरिया बंधुओं की सेवा किया गया तथा एक हजार पचास लोगों को खोया पाया के तहत उनके घर तक पहुंचने की व्यवस्था की गई इसमें पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा। यह कार्यक्रम पिछले लगभग तीन दशकों से चल रहा है और आगे भी यह संचालित होते रहेगीlशिविर समापन समारोह में पार्टी के नेता भूतनाथ यादव श्रीकांत यादव मुरारी यादव मोहम्मद शाहिद खान वरिष्ठ नेता राजकुमार गुप्ता रामदेव यादव विनोद यादव अर्जुन यादव ममता मिश्रा महिला जिला अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष रीता देवी मुरली देवी ज्योति देवी पार्वती देवी रेखा देवी सुशीला देवी प्रमिला देवी बबीता राव पटेल जयंत पटेल मनोज सिंह कैलाश यादव लालमोहन मांझी मनोरंजन यादव शिविर प्रभारी मोहम्मद जमीर अंसारी पंचायत समिति सदस्य तेजू यादव मनीष कुमार पासवान एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया सभा की कार्यवाही का संचालन जिला अध्यक्ष जी के आदेश अनुसार मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव ने किया।