
जिलाधिकारी को लेखपाल द्वारा खेत के पैमाईश व मेड़बन्दी न करने की शिकायत दी।
मैनपुरी तहसील घिरोर के ग्राम गोधना निवासी अजितेंद्र विजय रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने जिलाधिकारी मैनपुरी को यह कह कर शिकायत दी कि उन्होंने व उसके भाई धर्मेंद्र ,विनीत, योगेंद्र , नागेंद्र व रामचंद्र द्वारा मेडबन्दी के लिए एस डी एम घिरोर के यहाँ केस दर्ज कराया और मेड़बन्दी की फीस 3000 रु 20 जुलाई 2020 में चालान द्वारा जमा किया किन्तु आज तक लेखपाल द्वारा मेडनबन्दी नही की जब कि ऊनके अन्य सह खातेदार अनिल , संजीव ,राजीव भूपेश बिना बटवारा व मेडनबन्दी के राजेश शाक्य , नरवीर , विजेंद्र निवासी गोधना जो पिछड़ी जाति के ओर शिकायत कर्ता अनुसूचित जाति का है बिना जिला अधिकारी के अनुमति के सहखातेदार बेच रहे है जब कि वह ओर उसके भाई खेती की जमीन को बेचना नही चाहते हैं उन्हीने मेडनबन्दी करवाने व सहखातेदार को जमीन बेचने से रोकने की मांग की हैं