
एटा, दिनांक 28.08.2023 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजेश आयुष चौधरी जी से मुलाकात कर अवगत कराया की अवागढ़ क्षेत्र में विद्युत करंट से किसान की भैंस की मृत्यु हो जाने के पश्चात आक्रोशित किसानों ने विद्युत घर अवागढ़ पर प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारी को अवगत कराया कि मानक के विपरीत विद्युत लाइन में सप्लाई होने की वजह से भैंस में करंट लगने से मृत्यु हो गई थी जिस पर भारतीय किसान यूनियन किसान के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव से शिवप्रताप सिंह उर्फ अंशु भैया के नेतृत्व में अवागड़ क्षेत्र के किसानों ने विद्युत घर पर प्रदर्शन कर संबंधित लाइन की तत्काल सप्लाई बंद करते हुए बीच में मानक के अनुसार नया पोल लगवाने सहित पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था एक षड्यंत्र के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अवागढ़ में अंशु ठाकुर सहित एक दर्जन अज्ञात किसानों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है जिस वजह से किसानों में भारी आक्रोश है कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं वहीं सरकारी कर्मचारी अधिकारी बेलगाम होकर किसान मजदूर नौजवानों का उत्पीड़न करने पर तुले हुए हैं मांग पत्र के माध्यम से किसान नेताओं ने अवगत कराया कि अतिशीघ्र उक्त मुकदमा को खत्म नहीं किया गया तो एक व्यापक आंदोलन की रणनीति बनाकर समूचे प्रदेश के किसान लड़ने का काम करेंगे।
उक्त प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चंद्र, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष आवागढ़ जसवंत सिंह महाराणा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।