29 अगस्त को होगा नगर निगम का घेराव

29 अगस्त को होगा नगर निगम का घेराव वाराणसी –सभी चालक बंधु यूनियन के पदाधिकारी और स्टैंड संचालक परिवहन फोरम के सभी पदाधिकारी को सूचित किया जाता है 29 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह 10:30 बजे नगर निगम को ज्ञापन देकर घेराव किया जाएगा बनारस में स्टैंड के नाम पर जो नगर निगम की वसूली हो रही है वसूली के विरोध में क्योंकि वसूली एक परसेंट भी मानक का अनुरूप नहीं हो रही है चालकों से दौड़ा दौड़ा के मारपीट के लगातार कई सालों से वसूली जारी है हर विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया अदालत में जनहित याचिका दायर की गई लेकिन कोई भी इस पर संज्ञान में लेकर इस कार्रवाई करके इसको सही करने का काम नहीं कर रहा है आप सभी जानते हैं की बनारस में स्टैंड के नाम पर केवल दो जगह पर स्टैंड है बाकी कहीं भी मानक के अनुरूप स्टैंड नहीं है और कागज पर 20 स्थान पर 40 से ज्यादा स्टैंड दिखाकर लगातार कई वर्षों से वसूली कर रहे हैं बनारस में यूनियन के नाम पर आधा दर्जन से लोग कम कर रहे हैं लेकिन स्टैंड की व्यवस्था आज तक नहीं हुई रोज नगर निगम के नाम पर बनारस में मारपीट गाली गलौज हो रही है और सबसे बड़ी खूबी यह है हर चौराहे पर वसूली हो रही है और हर चौराहे पर यातायात विभाग और जिला प्रशासन के लोग ड्यूटी करते हुए मिल जाएंगे जाएंगे सब देखता है लेकिन कोई कुछ नहीं बोलना बस ऑटो चालक ई रिक्शा चालकों का शोषण अत्याचार ल हर कोई करने में लगा हुआ है ऐसी स्थिति में परिवहन फोरम के जिला अध्यक्ष ने और व्यापार मंडल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुनीता सोनी जी ने मंगलवार को नगर निगम को जनता दिवस के दिन नगर आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देने का काम और जरूरत पड़ी तो वहीं पर धरना पर बैठने का भी काम करने का फैसला लिया गया है आप सभी ऑटो चालक साथियों से और सभी यूनियन के पदाधिकारी एवं स्टैंड संचालकों को इसमें आमंत्रण है सभी लोगों को साथ और सहयोग से ही ऑटो चालकों के लिए स्टैंड की व्यवस्था की जा सकती है तो मंगलवार के दिन जो ऑटो चालकों के लिए लड़ाई लड़ने का दम भरते हैं उन सभी का स्वागत है इस कार्यक्रम में वह आए और नगर निगम द्वारा घोषित स्टैंड को चिन्हित करके बनवाने मैं सहयोग और योगदान दें।।।।।।।।।।।।।।,।।।।।।।।।।।। निवेदक// जिला अध्यक्ष भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम कमलाकांत सिंह गुड्डू और व्यापार मंडल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता सोनी जी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks