
फरियादियों के साथ पुलिस मित्र की तरह व्यवहार किया जाय : डी आई जी।
कासगंज,पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र ,शलभ माथुर ने आज समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के थाना गंजडुंडवारा में जन समस्याओं को सुनते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें तुरंत निस्तारित किया जाय तथा कत ई लम्बित न रखा जाय और आवेदन पत्रों को तय समय से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय और निस्तारित समस्या की जानकारी शिकायत कर्ता को भी उपलब्ध कराई जाय और जरूरत पड़ने पर शिकायत कर्ता की मौके पर पहुंच कर समस्या समाधान किया जाय।
इसी क्रम में उपमहानिरीक्षक ने थाना गंजडुंडवारा कि औचक निरीक्षण करते हुए थाना परिसर ,बैरक , रजिस्टर , एवं अन्य दस्तावेजों को चैक करते हुए हैल्प डेस्क कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस मित्र की तरह व्यवहार किया जाय । उन्होंने दस्तावेजों को अपडेट रखने और खामियों में सुधार के निर्देश भी संबंधितों को दिये इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत भी मौजूद रहे।