
कासगंज,पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में नशीले पदार्थों के रोकथाम के क्रम में थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर सनी पुत्र राम मूर्ति निवासी मौ.बदरिया , सोरों को 305 ग्राम अवैध नशीले पदार्थ डायजापाम सहित गिरफ्तार कर लिया। सनी पर जनपद कासगंज के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज बताए जाते हैं।
एक अन्य घटनाक्रम में थाना पटियाली के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में एक अन्य अभियुक्त मुजफ्फर पुत्र अशफाक हुसैन निवासी मौ.आवाजी कस्बा व थाना गंजडुंडवारा को नरदौली बाई पास से 350 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
डॉ विनय शौनक कासगंज।