
धनबाद 24अगस्त ।
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा पाथरडीह प्रज्ञापीठ मोहनबाजार शिव मंदिर के प्रांगण में दिनांक 24 अगस्त को सुबह दस बजे से एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। पूजा अर्चना गायत्री महामंत्र से शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात गायत्री परिवार के बहनों द्वारा भजन कीर्तन,गीत संगीत काफी खुशनुमा वातावरण में सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों कि उपस्थिति रही ,बहनें भाई- बढ़ चढ़कर हवन-यज्ञ में हिस्सा लिये । एस राय , एस पी साह भाई साहब एवं धनबाद गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी विभूति शरण सिंह जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।
झरिया विधायका पूर्णिमा सिंह को चंदन लगाऐ एवं गायत्री मंत्र चादर से सम्मानित किया गया। साथ ही द्वीप प्रज्ज्वलित कर माता गायत्री पूज्य गुरुदेव के चरणों में पुष्प अर्पित की गई । तत्पश्चात धर्म-धव्जा की पूजा अर्चना कर ध्वजा को प्रज्ञापीठ के गुंबज में धर्म- ध्वजा विधायका पूर्णिमा सिंह ने मंत्रोच्चारण के साथ लगाई । तत्पश्चात आरती कर शांति पाठ हुआ । पर इस अवसर पर रामा पांडे ,प्रतिमा सिंह ,मंजू देवी ,रीता मित्र ,शांति देवी ,सुषमा गुप्ता, मुन्नी देवी, ललिता देवी, गुड़िया सिंह सभी बहनों ने उत्साह पूर्वक कार्य क्रम में भाग लिये ।मंदिर में आए परिजनों को महाभोग एवं प्रसाद का वितरण किया गया।