-जरूरी सूचना-
पत्रकारिता पर बंदीश के विरोध में मौन जुलुस

एटा । समस्त सम्मानित पत्रकार साथियों को सूचित करना हें कि हाल ही में शासन द्वारा पत्रकारिता को दायरे मैं रखने हेतु एक आदेश जारी किया गया, जारी आदेश से स्वतंत्र पत्रकारिता को बड़ा खतरा है । पत्रकार और पत्रकारिता पर लगाई जा रही बंदिशो के विरोध में कल २५ अगस्त को प्रात: १० बजे स्थान शहीदपार्क एटा स्थित आजादी के महायोद्धा शहीद सरदार भगत सिहं की प्रतिमा से सभी पत्रकार लोकतांत्रिक तरीके से काली पट्टी बाध कर नेताजी सुभाष चंद बॉस प्रतिमा हाथी दरबाजा तक मौन जुलुस निकालेंगे ।
अत: समस्त सम्मानित पत्रकार साथी विषय एव स्थिति परिस्थिति को समझते हुये नियत समय स्थान पर पहुंचने का कष्ट करें ।
-निवेदक समस्त कलम के सिपाही-