आगाज तो अच्छा है अंजाम खुदा जाने, शिखर पर पहुंचने के लिए शिव प्रसाद यादव को आरोप-प्रत्यारोप कीअहमभरी राजनीति से बचना होगा, सैफई परिवार स्वयं अहंकार की राजनीति करके हो चुका है तबाह और इस बर्बादी से आने वाली पीढ़ी ले सबक*

*भाजपा को बढ़ाने के लिए यह लोग हैं दोषी, जब तक अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को नीचा दिखाने की बचकाना हरकत करते रहेंगे तब तक वह सियासत में नहीं पनप पाएंगे*
*शिव प्रसाद यादव की सर्वजन सुखाय पार्टी भाजपा व सपा के लिए बन सकती है खतरे की घंटी*
*लखनऊ से लेकर इटावा तक पीले व हरे रंग के हजारों झंडो ने दिखाए अपना जलवा और जोहर साथ में रहे कई छोटे दलों के राष्ट्रीय नेता*
*स्वागत सभा में नेताओं ने गरमा गरम भाषण देकर प्रधानमंत्री मोदी को दिखाया दर्पण*
*शिव प्रसाद यादव ने लगभग 500 कारों के काफिले के साथ शहर इटावा में की धमाकेदार एंट्री राजनीतिक क्षेत्र में मच गया तहलका*
*सैफई परिवार की हालला बोल राजनीति और संस्कृति ने सबसे अधिक नुकसान किया है यादव समाज का*
*हल्ला बोल गिरोह ने मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में किए हैं अवैध कब्जे कब्रों को ध्वस्त करके बनाए अपने आलीशान मकान*
इटावा। शिक्षाविद पूर्व विधायक एवं सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी पार्टी एसएसपी के गठन के स्वागत सभा में बोलते हुए कहा कि हमने अपनी पार्टी का गठन अन्याय और अत्याचार को समाप्त करने अपेक्षित पीड़ित व कमजोर वर्ग के कल्याण व उत्थान करने के साथ अहंकारवादी पार्टियों को समाप्त करने के लिए किया है। सर्वहारा वर्ग के सम्मान की रक्षा के लिए किया है उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक परिवार की हल्ला बोल नीति के कारण सभ्य समाज के यादव बंधुओं को हल्ला बोल संस्कृति लोगों ने अपना बधुआ मजदूर बनाकर उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है उस समाज के सम्मान की बहाली के लिए हम संघर्ष करेंगे ,हम वादा करते हैं कि जिन लोगों ने हमें और हमारे समाज को कष्ट दिया है ऐसे लोगों को भी हम कष्ट नहीं देंगे बल्कि ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि ऐसे लोगों को वह सद्बुद्धि दे और इंसानियत और मानवता
की रक्षा के लिए उन्हें रास्ता दिखाएं इसी उद्देश के लिए हमने सर्वजन सुखाय पार्टी का गठन करके यह प्रतिज्ञा की है कि हम सबके साथ न्याय करेंगे और हल्ला बोल गिरोह का विरोध करेंगे हमारा धर्म यह है कि सभी वर्गों का उत्थान और कल्याण हो हमारा लक्ष्य है कोई भी व्यक्ति किसी का शोषण और दोहन न कर सके और यादव समाज को अपने निजी स्वार्थ के लिए बदनाम न कर सकें अभी तक जिन्होंने हल्ला बोल संस्कृति से सबसे अधिक नुकसान और शोषण यादव समाज का करके मुस्लिम समाज को भी नहीं बख्शा उनके कब्रिस्तान में भी अवैध कब्जा किया उसके एक नहीं सैकड़ों उदाहरण मय सबूतों के साथ हमारे पास हैं हमें भूतपूर्व भूतों से नहीं डरना चाहिए इनसे तो लोधी, कुम्हार, शाक्य जातियों जैसे लोग नहीं डरते हैं और उनसे अब मुसलमान भी नहीं डरता है लेकिन हमारा यादव समाज इन खुर्रा बंदरों से क्यों डरता है इसे बुद्धिजीवी वर्ग को समझना चाहिए ।
शिव प्रसाद यादव ने कहा न तो हमारी पार्टी जातिवादी है न ही हमारी पार्टी परिवार वादी है हम सब को जोड़कर सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं ताकि हल्ला बोल गिरोह के लोग न तो उनको अपमानित कर सकें न ही उनका शोषण कर सकें उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि तुमको भी गम ने मारा हमको भी गम ने मारा हम सब मिलकर गम देने वालों को मार दें तो समाज में स्वता इंसानी भाईचारा स्थापित हो जाएगा उन्होंने कहा जिन लोगों ने एक षड्यंत्र के तहत यादव समाज को कलंकित किया है उस कलंक को मिटाने का कार्य हम आप सबको मानवीय विचारधारा को आगे बढ़ाकर करना होगा उन्होंने कहा वहमई में जो कांड हुआ था उसमें सबसे पहले पहुंचने वाले मुलायम सिंह यादव थे मैं इस मंच के माध्यम से उन्हें नमन करता हूं क्योंकि जो व्यक्ति अच्छा कार्य करेगा उसकी प्रशंसा करने में हम पीछे नहीं हटेंगे हम तो ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि वह मुलायम सिंह के सद्गुणों से हमें मालामाल करें और उनके अवगुणों से बचाएं ताकि समाज का कल्याण हो सके। शिव प्रसाद यादव ने कहा कि जब भी धरती पर किसी ने अन्याय अत्याचार करने का दुस्साहस किया है उससे राहत पहुंचाने के लिए दुनिया में अवतार आये हैं अगर कंस ने अत्याचार न किए होते तो श्री कृष्ण भगवान धरती पर उनका अंत करने के लिए नहीं आते।
उन्होंने कहा जो लोग दूसरों के साथ बेवजह अन्याय करते हैं तो ऐसे लोगों को कुदरत स्वयं सजा दे देती है उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी से न लड़कर अपने चाचा शिवपाल को नीचा दिखाने की बचकाना हरकतें आयोजन करते रहते हैं क्या वह ऐसा करके सियासत में कभी पनप पाएंगे? उन्होंने कहा कि सर्वजन सुखाय पार्टी सारे पीड़ित, उत्पीड़ित ,अन्याय अत्याचार के शिकार लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी उन्होंने इस कार्य को करने के लिए बुजुर्गों से आशीर्वाद और नौजवानों से कामना करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य और हमारी रणनीति और नियत और नीति साफ है इसलिए हमने अपनी पार्टी को सर्वजन सुखाय पार्टी का नाम दिया है हमने अपनी पार्टी के झंडे को पीला और हरे रंग का रूप दिया है स्वागत सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए इंडियन डेमोक्रेटिक एलाइंस के संयोजक साहब सिंह धनगर भैया जी ने कहा कि शिव प्रसाद यादव जी से हमारी पहली मुलाकात कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास जी के साथ हुई थी। जब हमारी पहली मुलाकात हुई थी तो उनके विचारों में समाज के प्रति बहुत चिंता थी। शिव प्रसाद यादव ने जो अपनी पार्टी अन्याय अत्याचार के विरोध में बनाई है उनको हम साथ लेकर सांप्रदायिकताबादी शक्तियों को परास्त करेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा के विरोध में असली लड़ाई तो हम जैसे छोटे दल लड़ रहे हैं दूसरे लोग सिर्फ और सिर्फ भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं हमें यह निर्णय करना होगा कि हमें इंसानियत भाईचारा को बढ़ावा देने के साथ रहना है या धर्मांधता फैलाने वाली यथा स्थिति वादी पार्टियों के साथ रहना है समाजवादी नेता एवं पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक प्रो राम बख्श सिंह वर्मा ने कहा कि हमें खेत खलिहान गांव और गली में जाकर संघ परिवार व भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराने के लिए अभियान छेड़ना चाहिए उन्होंने कहा कि सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव से यह हमारी दूसरी मुलाकात है जब वह बोलते हैं तो उनके मुख से उनकी पीड़ा और उत्पीड़न साफ झलकता है हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि तुमने जो अन्याय और अत्याचार जात पात धर्मांधता को परास्त करने के लिए बीड़ा उठाया है उसमें सभी धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर आपके साथ रहेंगे इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि शिव प्रसाद यादव ने जो मानवता विरोधी शक्तियों को परास्त करने के लिए प्रण किया है उसमें आने वाले समय में सभी धर्मनिरपेक्ष लोग उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ा देश को खतरा सांप्रदायिकतावादी शक्तियों से है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नफरत और घृणा फैलाकर देश को रसातल में लिए जा रहे हैं समय आ गया है कि देश का सर्वहारा वर्ग अपने शत्रुओं को पहचाने और सत्ता से बेदखल कर दे जनवादी शोषलिषट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान ने कहा कि हमने अपना सारा जीवन देश की रक्षा के लिए लगा दिया हमारा सौभाग्य रहा कि जब-जब भी देश की सीमाओं पर संकट आया तब तब हमारे बटालियन को देश की सुरक्षा के लिए लगाया गया हमारा सिर्फ देश के शत्रुओं को गोली मारना व देश बचाने के लिए गोली खाने का लक्ष्य रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मणिपुर में मां, बहन ,बहू ,बेटियों का चीरहरण हो रहा है और वह ऐसे जघन्य कांड के प्रति गूंगे और बहरे बने हुए हैं क्या देशवासियों ने उन्हें इसीलिए देश का प्रधानमंत्री बनाया था कि देश जलता रहे। इंसानी भाईचारा बर्बाद होता रहे और वह छल प्रपंच करके सिर्फ सत्ता में बने रहे उन्होंने कहा जितने प्रगतिशील विचारधारा के लोग हैं वह सड़कों पर आएं और मोदी की भ्रष्ट बेईमान कायर व नफरत फैलाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकें स्वागत सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर रामयश सिंह यादव ने कहा कि शिव प्रसाद यादव हमारे शिष्य हैं इनकी क्षमता और दक्षता को हम भलीभांति जानते हैं हमने उन्हें प्रेरित किया कि वह अपनी स्वयं पार्टी बनाएं और उसका झंडा डंडा लेकर समाज में जागृति पैदा करके अन्याय अत्याचार करने वालों का दमन करें हमें प्रसन्नता है कि उन्होंने हमारे सुझाव का सम्मान किया और अपनी सर्वजन सुखाय पार्टी जिसका संक्षेप में नाम एसएसपी है उसे बनाने का कार्य किया आज का ऐतिहासिक क्षण इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा स्वागत सभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज पाल सिंह कश्यप एवं समाजिक योद्धा 15। 85 के जनक पूर्व विधायक प्रोफेसर सहदेव सिंह यादव के नाती अखिल भारतीय अहीर महासभा के युवा विंग के अध्यक्ष आशुतोष अहीर की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही इस स्वागत सभा का संचालन जितेंद्र यादव औरैया ने किया सभा से पूर्व लगभग 500 कारों का एक लंबा काफिला जब इटावा की ओर कूच किया तब हजारों पीले हरे रंग के झंडों ने अपने छटा बिखेरी और इस काफिले के साथ जब सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहर इटावा में प्रवेश किया तो राजनीतिक हलकों में तहलका मच गया आमजन के मुख से बस यही स्वर फूट रहे थे कि शिव प्रसाद यादव की पार्टी आगे चलकर सपा और भाजपा के लिए खतरे की घंटी बनेगी शिव प्रसाद यादव का जिस तरीके से लखनऊ से लेकर इटावा तक हजारों लोगों ने जगह जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है वह निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ाने के लिए काफी है। अब शिव प्रसाद यादव जनता की कसौटी पर हैं अब उन्हें जनमानस की परीक्षा की घड़ी से गुजारना है देखना यह है की जनता ने जो उन्हें अपार स्नेह दिया है उसका कर्ज किस तरीके से चुकाते हैं उन्हें याद रखना पड़ेगा कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है अब उन्हें अपनी तुच्छ मानसिकता का परित्याग करके जो सैफई परिवार अपनी अहंकार भरी राजनीति के बोझ तले दबकर तबाह और बर्बाद हो गया है उसकी चिंता छोड़कर अपना एक नया इतिहास लिखना पड़ेगा जिसकी इबारत पढ़कर समाज प्रेरणा ले और उन्होंने जो संकल्प क्षेत्रवाद ,गोत्र बाद धार्मिक अनुमाद के विरुद्ध संघर्ष छेड़ा है जिसमें वह सफल हो सके उसके लिए उनकी कथनी और करनी में कतई अंतर नहीं होना चाहिए उन्हें अपनी शक्ति का संचय करके सर्वजन सुखाय कल्याण में लगना चाहिए यह सत्य है कि उन्होंने राजनीत में तमाम उत्पीड़न अपमान और कष्ट झेले हैं उसके उपरांत उन्होंने जो यह संकल्प भरी सभा में लिया है कि वह उन लोगों को भी कष्ट नहीं पहुंचाएंगे जिन्होंने उनका उत्पीड़न किया है उन्होंने जनता को जो विश्वास दिलाया है कि हम गोत्र बाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद और इंसानी भाईचारा का झंडा बुलंद करेंगे उसके लिए उन्हें अपनी स्पष्ट नीति जनमानस के सामने रखनी होगी क्योंकि 2024 में होने वाला चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के साथ-साथ यथास्थित वादियों को परास्त करने के लिए होगा इस संकट भरी घड़ी में अपनी स्पष्ट नीति का प्रदर्शन करना होगा और धर्मनिरपेक्ष जनों में अपनी स्वीकारता बढ़ानी होगी तभी वह लक्ष्य को भेदने में सफल हो सकते हैं यह सत्य है कि वर्तमान समय में सपा और बसपा विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रहे हैं इन्होंने मोदी, योगी की जन् विरोधी नीतियों के खिलाफ अब तक कोई भी प्रदर्शन व धरना नहीं दिया बल्कि इन दलों के मुखिया ट्वीट करने और हल्के-फुल्के बयान देने तक सीमित हो गए हैं ऐसी स्थिति में शिव प्रसाद यादव को अपने तीखे तेवर दिखाकर संप्रदायिकताबादी शक्तियों को आइना दिखाना होगा क्योंकि जो भी इमानदारी से संघर्ष करेगा वहीं राजनीतिक युद्ध में आगे बढ़ेगा जिस प्रकार से जनमानस ने इन्हें आदर व सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाया है अब जनता के मान सम्मान संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करने का उत्तरदायित्व सीधे-सीधे उनके कंधों पर
आ गया है वह किस रूप में संघ परिवार व भाजपा की गलत नीतियों के विरोध मैं अपने आप को विकल्प के रूप में प्रस्तुत करते हैं यह अभी देखा जाना बाकी है लेकिन कहावत है की फर्स्ट इंप्रेशन इस द लास्ट इंप्रेशन, जो उन्होंने धमाकेदार तरीके से अपने आप को जनता के सामने प्रस्तुत किया है उस बारे में फिलहाल यही कहा जा सकता है कि आगाज तो अच्छा है अंजाम खुदा जाने।