शहीद पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौड़ की मूर्ति उनके प्रतिमा स्थल पर ही लगाए जाने की मांग को लेकर पत्रकारों ने आर पार की जंग का किया ऐलान

एटा। शहीद पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौर की प्रतिमा स्थल पर पीपल का वृक्ष गिर जाने के कारण मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसी स्थान पर पुनःनवीन उन्हीं की मूर्ति लगाए जाने को लेकर पत्रकार बंधुओ ने आर पार की जंग छेड़ने का निर्णय लेते हुए कल दिनांक 24 – 8 – 2023 गुरुवार को प्रातः 11: बजे से तहसील अलीगंज के कस्बा राजा का रामपुर स्थित मडिया चौराहे पर धरना प्रदर्शन किए जाने का संकल्प दोहराया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1990 में श्री राम मंदिर आंदोलन की श्रृंखला में भाजपा की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती गंजडुंडवारा कस्बा में जनसभा करने के लिए आई हुई थी इस दौरान दैनिक जागरण समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ गजेंद्र सिंह राठौड़ को समाचार कवरेज करते समय गंजडुंडवारा में हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया था और वे उसी समय श्री राम मंदिर आंदोलन में शहीद हो गए।
कस्बा राजा के रामपुर में उनके शुभचिंतकों तथा पत्रकार गणों ने प्रशासन के प्रयास से, शहीद पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौर की प्रतिमा मडिया चौराहे पर स्थापित कराई थी। जो बाद में से हो गई लेकिन उनका प्रतिमा स्थल 15 अगस्त तक पूर्ण रूप से सुरक्षित था जहां पर उनकी मूर्ति पुन स्थापित करने के लिए जयपुर से मूर्ति भी मंगवा ली गई थी इसी दौरान कुछ लोगों ने अवैध तरीके से बिना शासन प्रशासन की स्वीकृति के किसी अन्य की मूर्ति स्थापित कराकर शहीद पत्रकार के प्रतिमा स्थल पर जबरन कब्जा कर लिया गया।
शहीद पत्रकार की प्रतिमा स्थल पर जागरण कब्जा किए जाने को लेकर जिला भर के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया जिसे लेकर उत्तर प्रदेश कि माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी एटा को दिनांक 18 – 8 – 2023 को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें शहीद पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौर की प्रतिमा स्थल पर उन्हीं की मूर्ति स्थापित कराई जाने की मांग की गई। तथा इस कार्य को संपन्न कराए जाने हेतु पत्रकारों द्वारा दिए गए ज्ञापन में एक सप्ताह का समय निश्चित किया गया था।
लेकिन समय बीत जाने के उपरांत भी शासन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का कोई सहयोग अथवा आश्वासन भी प्राप्त नहीं हुआ तब मजबूर होकर जनपद एटा तथा कासगंज के पत्रकार गणों ने शहीद पत्रकार की प्रतिमा पर दिनांक 24 – 8 – 2023 को धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया है। तत्पश्चात विधानसभा लखनऊ पर भी धरना प्रदर्शन किए जाने का संकल्प दोहराया है।
जनपद एटा तथा कासगंज के सभी पत्रकार गणों से अपील की जाती है कि वह कल 24 – 8 – 2023 को प्राप्त है 11:00 बजे कस्बा राजा का रामपुर मडिया चौराहे पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का सहयोग प्रदान करें।