*एटा ब्रेकिंग….*
एटा में खेत पर गए अन्नू वाल्मीकि को बाइक सवार दो लोगों ने मारी गोली।

पीड़ित के शरीर पर कई जगह लगे छर्रे,
घायल द्वारा पहनी हुई शर्ट लगे में भी लगे कई छर्रे,
घायल अन्नु बाल्मिकी को पुलिस ने सीएचसी पर कराया भर्ती।
घटना की सूचना पर सीओ जलेसर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ,
अस्पताल में पीड़ित से बात कर ली घटना की जानकारी।
पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से कर रही है जांच,
पीड़ित अन्नू ने गांव के ही योगेश यादव सहित 2 लोगों पर गोली मारने का लगाया है आरोप,
पीड़ित और आरोपियों के बीच है पुरानी रंजिश।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ,
कोतवाली जलेसर क्षेत्र के समसपुर गांव की घटना।