*चन्द्रयान 3 के सफल परीक्षण,दिया बधाई*
*मिठाई बाट कर किया खुशी का इजहार*

गोरखपुर।खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल के झारखण्डेश्वर मंदिर टेकवार पर चन्द्रयान 3 के सफल परीक्षण के बाद जश्न का माहौल बना हुआ है , देश के प्रधानमंत्री व बैज्ञानिक को उनवल की जनता ने बधाई देकर ,भारत माता की जय कारो से मंदिर गुज उठा है। लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार कर रहे है।
उक्त अवसर पर देवानंद,सन्तोस राम त्रिपाठी, विकाश त्रिपाठी, तरंग यादव प्रधान पुरासपार, अजय गिरी, देवेंद्र कुमार यादव, गुलाब सिंह, संत जोखूदास, रामचंद्र यादव, राजन तिवारी, सुधाकर मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, अवनीश सिंह,राहुल त्रिपाठी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।