
तिकुनियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमेडा मझरा पूरब के जंगल मे गये बहोरी लाल 65 वर्ष पुत्र सरजू प्रसाद ग्राम दुमेडा मझरा पूरब को आउटर सिंगनल के पास बंधे के नीचे टाइगर ने हमला कर मार डाला मृतक के परिवार मे 3 बेटे 1सादी सुदा व 2 नाबालिग एवं 2 विवाहित पुत्रियों सहित पत्नी महाराना है पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई लाश घटनास्थल पर वन विभाग की टीम कर्तनियाघाट व थानाध्यक्ष हनुमान प्रसाद एस आई नासिर कुर्रेसी कन्स्टेबल अर्जुन कुमार ग्राम प्रधान जसवंत कुमार मौजूद रहे।