लड़की, उसके दोस्त की बेटी है. वह दिल्ली सरकार में डिप्टी डायरेक्टर है. उसने दोस्त की बेटी का लंबे वक्त तक रेप किया. लड़की, उसे मामा बुलाती थी.

हैरानी की बात नहीं है कि ये अधिकारी दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात था. इसकी पत्नी को भी नाबालिक लड़की के रेप की जानकारी थी.
मीडिया रिपोर्ट की मानें ने तो पत्नी ने ही दवा मंगवाकर लड़की का अबॉर्शन करवाया. बात, बाहर नहीं फैलाने को भी कहा. रेप के बाद लड़की प्रेग्नेंट हो गई थी.
डिप्टी डायरेक्टर जिसका नाम Premoday Khakha है, उसके दोस्त की मौत हो गई थी. इसके बाद उसने उनकी बेटी को अपने घर पर रहने के लिए बुला लिया था.
इस केस का खुलासा तब हुआ लड़की को panic attack आने लगे. हालत खराब होने लगी. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. काउंसलर से बातचीत में लड़की ने खुद के साथ हुई घटना को बताया. फिर मामला पुलिस तक पहुंचा.
बलात्कार के आरोपी दिल्ली सरकार के निलंबित अधिकारी और उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया
◆ अधिकारी पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक बलात्कार का आरोप है
Delhi Government Officer Arrested