उड़ान की एक शाम लता जी के नाम कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

भूले बिसरे लता जी के नगमों से समा बांधा
मैहर। नगर की सांस्कृतिक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था उड़ान परिवार द्बारा भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लता जी के गीतों से सजी शाम का आयोजन स्थानीय सरना पैलेस में शाम 8:०० बजे से शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम में लता जी को याद करते हुए उनके विभिन्न मूड के गीतों का प्रस्तुतीकरण
किया जा रहा है।