सपाईयों पर चुन चुन कर हो रहे मुकदमे

एटा से संजीव चौहान की खास रिपोर्ट

सपाईयों पर चुन चुन कर हो रहे मुकदमे

जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव और पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित 19 लोगों पर एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज

दरअसल यह मामला पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर अब से कुछ माह पूर्व कासगंज जनपद के ग्राम बहोरनपुरा पटियाली निवासी मीरा देवी पत्नी महेश द्वारा बलात्कार का आरोप दर्ज कराया गया था। इसी महिला ने एससी एक्ट में समाजवादी पार्टी के मौजूदा जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव और पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ यादव सहित 19 सपाइयों पर 17 अगस्त की रात्रि को एक नया मामला दर्ज करा दिया है। इस नए मामले में उसके द्वारा जैथरा थाने में जो तहरीर दी गई है उसमें कहा गया है की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर उसके द्वारा जो मामला दर्ज कराया गया है उसमें वह फैसला कर ले, अन्यथा मुकदमे में खर्च होने वाली रकम के अलावा जो भी हर्जा खर्चा होगा, वह उसी से वसूल किया जाएगा। यह मामला मीरा देवी ने मुकदमे की पैरवी से लौटते वक्त ग्राम परौली धुमरी मोड़ बंबा के निकट का बताया है। किंतु मौजूदा जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव का कहना है कि जिस मीरा देवी नामक महिला ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया है, वह ना तो उससे परिचित हैं और ना ही वह उन्हें जानती है। 19 लोगों के विरुद्ध जो मामला दर्ज कराया गया है वह पूरी तरह फर्जी है। इस मामले से किसी भी समाजवादी पार्टी के नामित किए गए नेता और कार्यकर्ता का कोई संबंध नहीं है। थाना जैथरा पुलिस द्वारा बिना जांच पड़ताल किए महज मीरा देवी नामक महिला के कहने पर मामले को दर्ज कर लिया गया है, जो निराधार है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के तहत उन्हें फंसाया गया है, यह सब कार्यवाही वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्दे नजर की जा रही है। ताकि चुनाव से पूर्व सपाइयो को हतोत्साहित कर भाजपाई अपने पक्ष मे माहौल बना सके।
इस मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पटियाली टीटू, रामनाथ यादव, सुकुटि खेड़ा के राम बृजेश, धुमरी के राहुल गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, नगला काजी के जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, प्रहलादपुरा के सतीश यादव, पिपहरा बबलू यादव, अतेन्द्र यादव, बलिया के राजपाल यादव, जैथरा के सत्येंद्र प्रधान, बहोरनपुर के गेंदालाल, राजू, राजबेटी, खिरिया पट्टी के नरेंद्र, जलेसर के पप्पू दिवाकर, शिवकुमार अजयवीर और कुमार पाल को नामित किया गया है। यहां बता दें की मौजूदा जिला पंचायत सदस्य नगला काजी सकीट के विनोद यादव गत ढाई दशक से निरंतर जिला पंचायत के सदस्य चुने जाते रहे हैं। पहला चुनाव उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की टिकिट पर वर्ष 2000 में जीता था। बाबूजी कल्याण सिंह की सरकार प्रदेश में काबिज होने के दौरान वह पार्टी से जुड़े रहे। बीच में ऐसा दौर आया, जब बाबूजी कल्याण सिंह ने अपनी राष्टीय क्रान्ति पार्टी बना ली। यहां से वह वर्ष 2005 का चुनाव हार गये। 2010 के चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी से सदस्य पद का चुनाव लड़ा। समाजवादी पार्टी में 2010 से लेकर अब तक 2023 तक वह पहले ऐसे नेता हैं जो लगातार डेढ़ दशक से 25000 मतों से अधिक जीत दर्ज करा कर समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत सदस्य पद पर परचम पहराते रहे हैं। यही नही पिछले 10 वर्षो से वह पार्टी मे एटा विधान सभा के अध्यक्ष का दायित्व भी निभाते आ रहे है, उनका मानना है लोकसभा चुनावों के निकट आने के कारण ही समाजवादी पार्टी के ऐसे प्रभावशाली, जनता पर पकड़ रखने वाले नेताओं को चुन चुन कर टारगेट किया जा रहा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks