BREAKING NEWS

मुंबई का सफर अब प्रतापगढ़ से होगा और भी आसान!
प्रतापगढ़ जंक्शन के काया कल्प प्रपोजल के बाद अब मुंबई के लिए एक और ट्रेन की सौगात!
सांसद संगम लाल गुप्ता का प्रयास ला रहा रंग!
अब बाया प्रतापगढ़ होकर गुजरेगी तुलसी एक्सप्रेस।
28 अगस्त को प्रातः 10.12 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे सांसद संगम लाल गुप्ता।
प्रतापगढ़ की ज्यादातर आबादी मुंबई में रहकर करती है जीविकोपार्जन।
अयोध्या से बाया प्रतापगढ़ होकर मुंबई की ट्रेन चलने से यात्रियों को मिलेगी सहूलियत।
सांसद के प्रयास से प्रतापगढ़ जंक्शन का होगा काया कल्प, एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा स्टेशन।
प्रतापगढ़ जंक्शन अब बनेगा बेल्हा की पहचान, मां बेल्हा देवी नाम से जाना जाएगा स्टेशन।
भगवा चुंगी से नया माल गोदाम तक रेलवे ओवरब्रिज का जल्द होगा शिलान्यास!
ओवरब्रिज बनने से जाम के झाम से भी मिलेगी निजात!