शहीद पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौर की प्रतिमा पुनः उसी स्मारक स्थल पर लगाने की मांग की

मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देकर जिला भर के पत्रकारों ने शहीद पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौर की प्रतिमा पुनः उसी स्मारक स्थल पर लगाने की मांग की

राम मंदिर आन्दोलन के दौरान 1990 मे भाजपा की बड़ी नेता साध्वी उमा भारती के आगमन पर गंजडुंडवारा में समाचार कवरेज करते वक्त शहीद हुए थे पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौर

एक सप्ताह के अंदर मांग नहीं मानी गई तो राजा का रामपुर, एटा, तथा विधानसभा भवन लखनऊ पर होगा धरना प्रदर्शन

एटा। वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान एवं वरिष्ठ पत्रकार विशन पाल सिंह चौहान के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कलेक्ट स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर एटीएम प्रशासन आलोक कुमार को शहीद पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौर की प्रतिमा से संबंधित ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन दिए जाने के संबंध में समस्त पत्रकार गण कलेक्ट्रेट स्थित धरना प्रदर्शन पार्क में एकत्रित हुए जहां से जब तक सूरज चांद रहेगा गजेंद्र सिंह राठौड़ पत्रकार का नाम रहेगा
गजेंद्र सिंह राठौर की प्रतिमा लग कर रहेगी – लगकर रहेगी आदि गगन भेदी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट जा पहुंचे जहां पर मौजूद एडीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में शहीद पत्रकार की प्रतिमा पुन: कस्बा राजा का राम पुर में पुराने स्थल पर ही स्थापित किये जाने की मांग की गई है।

इसी के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा श्री राठौर के प्रतिमा वाले पुराने स्थल पर अवैध कब्जा किए जाने से सडयंत्र कारियों को रोके जाने की मांग भी की गई है।

जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में पत्रकारों ने अपना ज्ञापन एडीएम प्रशासन आलोक कुमार को सौंपा है।

पत्रकारों ने एडीएम प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा है कि यदि एक हफ्ता के अंदर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है तो एटा के पत्रकार सामूहिक रूप से सर्वप्रथम राजा के रामपुर स्मारक स्थल पर एक दिवसीय धरना देंगे।
तत्पश्चात एटा मुख्यालय पर जिलाधिकारी कम्पाउंड में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा और बाद में विधानसभा स्थित जीपीओ पार्क लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वाले लोगों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान, बिशनपाल सिंह चौहान, दाऊ दयाल गुप्ता, अमोल श्रीवास्तव,प्रवीण पाठक, बबलू चक्रवर्ती, लाल प्रताप सिंह, संदीप दीक्षित, निशा कांत शर्मा अकरम खान, वीरेंद्र सिंह गहलौत, दिनेश शर्मा, अमित कुमार, हेमेंद्र गुप्ता, रजनीश जैन, नीतेश यादव के अलावा अन्य पत्रकार गण भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks