*एटा ब्रेकिंग…*

*एटा के एक इंटर कॉलेज में छात्रों को जय श्री राम और हर-हर महादेव बोलना पड़ा भारी, जय भीम करने के लिए प्रधानाचार्य ने किया प्रेरित,अध्यापक ने छात्रों को घर में तिलक और पूजा करने को रोका तो शुरू हुआ स्कूल में विवाद,*
*स्कूली बच्चों, परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने काटा जमकर हंगामा,*
*मामले के तूल पकड़ने पर एटा डी एम अंकित कुमार अग्रवाल ने दिए जांच के आदेश,*
*शिक्षक और प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर,*
*अधिकारियों ने जांच के बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षक पर कार्यवाही करने की कही बात,*
*थाना राजा का रामपुर कस्बे के आर बी एल आर्य इंटर कालेज का मामला।*