जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए



लखनऊ,विसं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। गुरुवार को अपने राजकीय आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 220 जन की उपस्थिति रही, मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है।
मुख्यमंत्री ने सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत भी दी कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
छोटी से छोटी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाएं

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त दिखे। चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस तरह की छोटी-छोटी घटनाएं, बड़ी बन जाती हैं। क्षेत्रों में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग नियमित रूप से कराई जाए। सर्किट हाउस के सभागार में गुरुवार को समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए। शहर के सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में क्रियाशील रहने चाहिए। अवैध खनन एवं वसूली पर रोक लगाएं। कहा कि थानेदार भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में ही निवास करें। उन्होंने उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने को कहा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks