
मेरठ, । मेरठ एसटीएफ ने आईएसआई और आतंकी कनेक्शन के चलते शामली के नौकुआं से कलीम को गिरफ्तार किया है। उसके आईएसआई हैंडलर और आतंकी संगठनों से संपर्क में होने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं।
कलीम कुछ दिन पहले पाकिस्तान की जेल से छूटकर आया है। एसटीएफ ने खुलासा किया कि वह देश में मुजाहिद्दीन की जमात बनाना चाहता था और इसी के लिए हथियार जुटाए जा रहे थे। तमाम इनपुट को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया है। एसटीएफ एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि 23 जुलाई 2022 को पाकिस्तान में पिस्टल के साथ शामली के नौकुआं थाना कोतवाली निवासी नसीम अहमद, उसकी पत्नी अमीना और बेटे कलीम को पकड़ा गया था। 10 अगस्त को तीनों को रिहा कर दिया गया। 12 अगस्त को सभी को शामली लाया गया। इनकी गतिविधियों पर लगातार खुफिया एजेंसी, एटीएस और एसटीएफ नजर बनाए हुए थीं।
एसटीएफ टीम ने कलीम को बुधवार रात फिर गिरफ्तार कर लिया। खुलासा किया कि कलीम, उसके भाई तहसीम और इमरान का संपर्क करीब 4-5 साल से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकियों से है।