
डी आई जी ने की अपराध समीक्षा।
आज १७ , अगस्त को उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने कानून व्यवस्था के संबंध में परिक्षेत्रीय जनपदों के प्रभारियों के साथ कैम्प कार्यालय पर अपराध समीक्षा की गोष्ठी की जिसमें पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित , पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ कलानिधि नैथानी मौजूद रहे।
उप पुलिस महानिरीक्षक माथुर ने विगत तीन वर्षों में भादंसं पंजीकृत अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा की गई तथा पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर विभिन्न अभियानों जैसे आप्रेशन कन्वेक्शन , आप्रेशन दृष्टि , आप्रेशन प्रहार , लंबित विवेचनाओं ,मिशन शक्ति की समीक्षा करते हुए लिखित दिशा निर्देश दिए।
डीआईजी माथुर ने गुण्डा एक्ट /गैंगस्टर/ रासुका , हत्या , लूट , नकबजनी के प्रति अनावृत किये जाने की कार्यवाही , हत्या , लूट , गौवध , जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त रहे अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही , आगामी रक्षा बंधन त्योहार पर , कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने ,आई जी आर एस , एवं सी एम हेल्पलाइन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सहित १६ बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए परिक्षेत्र में प्रभारी कार्ययोजना के साथ कार्य किये जाने के निर्देश दिये।
डॉ विनय शौनक कासगंज।