
ठाकुरद्वारा के सपा विधायक नवाब जान खां के बेटे की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना निगेटिव आई है। जबकि दूसरी ओर गांव रघुवाला के पूर्व प्रधान और उनके बेटे में कोरोना संक्रमण मिला है। बताया जाता है कि वह हॉट स्पॉट में संक्रमित महिला और युवक के संपर्क में आए थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें मुरादाबाद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोतवाली क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ने तेजी के साथ पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को गांव रघुवाला में संक्रमित महिला और एक युवक के संपर्क में आने से पूर्व प्रधान और उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद हॉटस्पॉट क्षेत्र को और बढ़ाकर सील किया गया है। मंगलवार को दोनों की एंटीजन किट से जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट आधे घंटे में ही आ गई। इसके बाद प्रशासन ने मोहल्ले को सील करते हुए इसकी समय सीमा बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर पूर्व में संक्रमित पाए गए सपा विधायक नवाब जान खां के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है।