शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस कल काशी सहित समस्त राष्ट्र में उत्सव का माहौल

परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का शंकराचार्य बनने के बाद श्रावण शुक्ल द्वितीया तदअनुसार 18 अगस्त को पहली बार पड़ने वाले 54वें पावन अवतरण दिवस को देश व विदेश में त्योहार के रूप में मनाया जायेगा।
काशी में होगा रुद्राभिषेक,तुलादान इत्यादि कार्यक्रम पूरे राष्ट्र में भक्त विभिन्न तरीके से आयोजित अवतरण दिवस समारोह आयोजित कर रहे हैं।जिसके अंतर्गत रुद्राभिषेक,तुलादान,
सुंदरकांड का पाठ,वृक्षारोपण,
हनुमान चालीसा पाठ,दीपदान,भंडारा इत्यादि कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
विदेश में भी धूमधाम से मनेगा अवतरण दिवस समारोह
पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज का भारत सहित कई देशों में रहने वाले भक्त भी मनायेंगे अवतरण दिवस समारोह।नेपाल में श्री प्रमोद राम मिश्र,यज्ञमान महर्जन व देवी प्रसाद जी आदि के नेतृत्व में पशुपतिनाथ मंदिर में शंकराचार्य जी के दीर्घायु होने की मंगलकामना को लेकर रुद्राभिषेक किया जाएगा।साथ ही कई स्थानों पर नेपाल में मनाया जायेगा अवतरण दिवस समारोह,आयरलैंड में भारत के राजदूत श्री अखिलेश मिश्रा भी मनायेंगे अवतरण दिवस समारोह,अमरीका में मितेश भाई पटेल मनायेंगे अवतरण दिवस समारोह,न्यू जर्सी में श्री धिमन्त दवे मनाएंगे अवतरण दिवस समारोह।कनाडा,ऑस्ट्रेलिया,
अफ्रीका,स्वीडेन सहित कई देशों में भक्तों द्वारा आयोजित होगा अवतरण दिवस समारोह।