सुशांत केस: कंगना ने उठाया जांच पर सवाल, 40 लोगों से पूछताछ, क्या हुआ पता नहीं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में मुंबई पुलिस अब तक तकरीबन 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन अब तक कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है. दूसरी तरफ लोग लगातार सीबीआई जांच किए जाने की आवाज उठा रहे हैं. इस मामले में हाल ही में कंगना रनौत ने एक ट्वीट शेयर करके पुलिस जांच की धीमी रफ्तार पर सवाल उठाए हैं.

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ट्वीट में लिखा है, “किसी पर भरोसा करना बहुत मुश्किल है, खासकर तब जब वो आपको धोखा दें जिन पर आपने सबसे ज्यादा भरोसा किया था.” इसके बाद सुशांत के इस ट्वीट में हैश टैग लिखा है पॉलिटिक्स ऑफ सिनेमा. आज तक इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि कंगना द्वारा शेयर किया गया सुशांत का ये ट्वीट असली है या नहीं.

बता दें कि बीते दिनों सुशांत के तमाम फर्जी ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जहां तक कंगना के ट्वीट की बात है तो उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सुशांत के सोशल मीडिया पेज और इंटरव्यू नेपोटिज्म, धोखेबाजी और दादागिरी की बातों से भरे पड़े हैं, फिर भी 40 लोगों का बयान दर्ज करने के बाद भी मुंबई पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है कि क्या हुआ था?”अपूर्व मेहता से हुई पूछताछ

तमाम यूजर्स ने कंगना की बात का समर्थन करते हुए कमेंट बॉक्स में एक दूसरे की तारीफें की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है कि ये इस बात को साबित करता है कि इस मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की कितनी ज्यादा जरूरत है. मालूम हो कि मंगलवार को सुशांत मामले में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता ने अंबोली पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया गया.

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks