
आगरा, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के सत्र 23-24 के पदाधिकारियों की इन्स्टालेशन सेरेमनी पदाधिकार ग्रहण कार्यक्रम पंचतारा होटल क्लार्क शिराज में आयोजित हुआ ।
नये सत्र के लिये रोटेरियन श्री संजय बंसल जी अध्यक्ष और डा0 अमोल शिरोमणि जी सचिव , रोटेरियन डा 0 श्री नरेन्द्र मल्होत्रा जी कोषाध्यक्ष पद पर आसीन हुए । आगरा के
वरिष्ठ रोटेरियन पूर्व डी जी श्री शरद चन्द्रा जी मुख्य अतिथि रहे तथा बरेली के वरिष्ठ रोटेरियन डीजीई श्री राजन विद्यार्थी जी और मथुरा के वरिष्ठ रोटेरियन डीजीई श्री नीरव अग्रवाल जी विशिष्ट अतिथि रहे ।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डा0 श्री शरद गुप्त जी ने किया ।
स्वागत भाषण वरिष्ठतम रोटेरियन श्री शशि शिरोमणि जी ने और धन्यवाद
ज्ञापन रोटेरियन डा 0 डी वी शर्मा जी ने
किया । कार्यक्रम में शहर के अनेक गण्यमान रोटेरियन्स तथा महिला शक्ति ने प्रतिभाग किया ।नवीन पदधारकों को बहुत बहुत बधाई ।