गाज़ियाबाद में महिलाओं ने फूंका देसी शराब का ठेका: बताई बड़ी वजह, अधिकारियों के हाथ पांव फूले –

गाजियाबाद : मोदीनगर के गांव छिंदवाड़ा में खोले गए देसी शराब के ठेके को महिलाओं ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। शराब के ठेके को बंद कराने के लिए महिलाएं काफी समय से अधिकारियों से फरियाद कर रही थी लेकिन जब महिलाओं के सब्र का बांध टूटा तो सीधे शराब के ठेके में ही आग लगा दी।
क्या है पूरा मामला
ग्राम छिंदवाड़ा की महिलाओं का आरोप है कि जून 2023 में ग्राम के रास्ते पर सरकार ने अनुज्ञापी मंजू त्यागी को देशी शराब के ठेके का लाइसेंस दिया था। जिसके बाद यहां शराब का ठेका खुल गया। ग्राम के मुख्य रास्ते पर ठेका खुलने से यहां शराबी लोगों का जमावड़ा रहने लगा। ये लोग शराब पीकर यहां से गुजरने वाली छात्राओं और ग्राम की महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने लगे थे। जिससे परेशान होकर महिलाओं ने इसकी शिकायत थाना सहित अन्य अधिकारियों से की थी। लेकिन जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तब ग्राम में एक पंचायत रखी गई लेकिन उस पंचायत में भी कोई निर्णय नहीं निकला। इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने शराब के ठेके में आग लगा दी।
शराब की 35 पेटी जलकर राख
शराब के ठेके में आग लगने के बाद वहां मौजूद सेल्समैन ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। ठेके में आग की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सेल्समैन ने बताया कि महिलाओं ने ठेके में आग लगा दी और उसके पास से 12 हजार रुपये लूट लिए हैं। जबकि ठेके के अंदर 35 पेटी शराब की रखी हुई थी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि इस संबंध में अभी किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी।