
छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा प्रधानाचार्य का पौत्र, फेसबुक पर करता है अश्लील मैसेज
एटा – एक विद्यालय के प्रधानाचार्य का पौत्र ने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने फोटो वीडियो भी बना लिया। अब छात्रा द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर वह फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। यही नहीं उसने छात्रा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील मैसेज करता है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
मामला मारहरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली किशोरी के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि कस्बा के ब्रह्मपुरी में रहने वाले राहुल उर्फ आदित्य ने उनकी बेटी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। बेटी व अन्य लोगों को अश्लील मैसेज करता है। कहता है कि पुत्री के आपत्तिजनक फोटो उसके पास हैं। मुझसे संबंध नहीं बनाए तो ये फोटो वायरल कर दूंगा।
पुत्री ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान राहुल ने उसे डरा-धमकाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके फोटो, वीडियो भी बना लिए। धमकी दी कि किसी से शिकायत करने पर इन्हें वायरल कर देगा। इसलिए वह किसी को यह घटना नहीं बता सकी। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपों की जांच कराई जा रही है।