
एटा में लोधी समाज ने किया राष्ट्रीय सचिव का स्वागत।
एटा,
जनपद एटा के सकीट ब्लाक के ग्राम हीरापुर में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जन्म जयंती की तैयारियों के अबसर पर दिल्ली से पधारे प्रमुख समाज सेवी व समाजबादी पार्ट्री के राष्ट्रीय सचिव,फिल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत का लोधी समाज के लोगो ने फूलमाला पहनाकर और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।इस अबसर पर लोधी राकेश राजपूत ने कहा कि लोधी समाज के बंसजो आप से आह्वान करता हूँ कि आप के समाज ने जो त्याग और बलिदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। इसी श्रेणी में वीरांगना रानी अवन्तिबाई लोधी ने भी 1857 की क्रांति में अंग्रेजों को दौड़ा लिया था, और भितरघातियों के कारण वीरांगना को बलिदान होना पड़ा।मेरे सीधे साधे लोधी समाज के लोगो आज भी आप ठगे जा रहे हो, भारतीय जनता पार्टी ने आपका आरक्षण खत्म कर दिया है, आपके मेधावी छात्रों को नोकारियाँ नही दी जा रही है।आपके जनप्रतिनिधियों ने भी अपने फायदे के लिए आपके वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं।समय रहते समल जाइये, अन्यथा वो दिन दूर नही, जब आपकी आगामी पीढ़ी आपको जरूर कोसेंगी, इसलिए आरक्षण की मांग कीजिये।समाजवादी पार्टी को मजबूत कीजिये।अब आपको लोधी राकेश राजपूत के रूप में विकल्प मिल गया है।समाजबादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझे राष्ट्रीय कमेटी में स्थान देकर लोधी समाज को जो सम्मान दिया है।वो भाजपा कभी नहीं दे सकती हैं।कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान रामवीर सिंह उर्फ जग्गू, प्रधान राधेश्याम लोधी, विनोद कुमार नेताजी, मोनू लोधी, सोनू लोधी, दिनेश कुमार लोधी, पंकज कुमार, अवनीश कुमार लोधी,विजेन्द्र सिंह लोधी भटमई,चन्द्र प्रताप आर्य सकतपुर आदि दर्जनों लोधी समाज के लोग मौजूद रहे।