
15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम में करें सहभागिता
एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर…
एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थाना इत्यादि स्थानों पर झण्डा अवश्य फहराया जाए। इसके साथ ही 13-15 अगस्त के मध्य शहीद स्मारकों पर राष्ट्रधुन के साथ पीएसी, पुलिस बैण्ड का वाहन किया जाए। समस्त सरकारी भवनों में इस अवधि में तिरंगा लाइटिंग कराई जए। अमृत सरोवरों पर भी झण्डा फहराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि झण्डा फहराते समय ध्यान रखें कि आकाश पर ऊचॉ लहराएं, धरती न छुने पाएं, राष्ट्रीय ध्वज है मान देश का, इसकी छवि धूमिल न होने पाए। उन्होंने बताया कि तिरंगे को घर की बालकनी, दरवाजे, या खिड़की पर, ध्वज को फहराएं ऊंचा, जिसमें भगवा ऊपर, फिर सफेद, और सबसे नीचे हो हरा और सही क्रम में लहराएं तिरंगा। ध्वज को सम्मानपूर्ण तरीके से ऐसी जगह लगाया जाय, जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे। झण्डे का प्रयोग किसी भवन में परदा लगाने के लिए नहीं किया जायेगा।
डीएम ने कहा कि हर घर तिंरगा अभियान झण्डारोहण का समय बीत जाने के बाद उसे सम्मानपूर्वक उतार कर तहपूर्वक अपारदर्शी थैले में आलमारी के सबसे ऊपर वाले खाने में रखा जाना चाहिये। ध्वज के ऊपर अन्य कोई सामान नहीं रखा जाना चाहिये। विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है। हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए। झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए।