ओजन सिटी प्रकरण: सोसायटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से मारपीट, अपार्टमेंट स्वामी के खिलाफ मुकदमा-रिपोर्ट,राहुल शर्मा

 *ओजन सिटी प्रकरण: सोसायटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से मारपीट, अपार्टमेंट स्वामी के खिलाफ मुकदमा*
ओजोन सिटी के क्लब में रविवार की रात हुए विवाद में अपार्टमेंट स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्वामी के बेटे व मैनेजर को भी देर रात तक थाने में बैठाये रखा। उधर, सोसायटी स्वामी ने भी एसएसपी से मुलाकात कर पुलिस कार्रवाई का विरोध कर दूसरे पक्ष पर भी कार्रवाई करने की मांग की। मामला शहर के ओजोन सिटी सोसायटी का है। सोसायटी के निवासी विनोद कुमार ने थाने में बताया कि सोसायटी में रहने वाले कई परिवारों के सहयोग से ओजोन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया है। जिसमें हमवीर सिंह अध्यक्ष, विनोद कुमार उपाध्यक्ष पद पर मनोनित हुए। लेकिन ओजोन प्रबंधन से कई बार विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत हुई तो असहमति जैसा माहौल रहा। कई बार शांतिपूर्वक हल निकालने का प्रयास किया गया, लेकिर स्वामी की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आरोप है कि 26 जुलाई की रात्रि में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सोसायटी में टहल रहे थे। इसी बीच ओजोन क्लब के सामने से गुजरते समय स्वामी प्रवीण मंगला आ गये और देखते ही गाली गलौच करने लगे।  पुलिस ने मामले में देर रात तक सोसायटी स्वामी के बेटे व मैनेजर को हिरासत में लिये रखा। बाद में सोसायटी के स्वामी प्रवीण मंगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks