एटा

आज दिनांक 12.08.2023 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक ईरानी नागरिक सुभान करामी पुत्र याजदान करामी होटल माया पैलेस में कमरा लेने के लिए आया है, जिसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सुभान करामी उपरोक्त अपने अन्य साथियों के साथ टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। वह अपने समूह के सदस्यों से बिछड़ गया है। अभी तक की छानबीन में उक्त ईरानी नागरिक का किसी प्रकार की अवांछनीय गतविधि में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त होना प्रकाश में नहीं आया है। उक्त संबंध में संबंधित देश के दूतावास से संपर्क कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।