
एटा,आज दिनांक 12.08.2023 को एच0सी0एम0टी0 कल्याण सिंह द्वारा सूचना दी गयी कि पुलिस लाइन एटा एम0टी0 शाखा से गाडी संख्या यूपी 82 जी 0370 (टाटा सूमो) अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0- 623/2023 धारा 379 पंजीकृत कर टीम गठित की गयी तथा आकाश कुमार पुत्र महेश बाबू निवासी नगला मानधाती थाना एका फिरोजाबाद हालपता श्याम विहार कॉलोनी थाना कोतवाली नगर एटा को समय करीब 15.30 बजे खुदातपुर थाना जसराना फिरोजाबाद से गाडी सहित गिरफ्तार किया गया है, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आकाश उपरोक्त थाना सहावर जनपद कासगंज में आरक्षी के पद पर तैनात है, जिसका पीएनओ 172218316 है तथा वह करीब 15 दिन से गैरहाजिर चल रहा था, गिरफ्तार आकाश उपरोक्त के विरुद्ध थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।