युवती के साथ की छेड़खानी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। थाना सकीट के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नौ अगस्त को आरोपी नरेन्द्र निवासी लोथरा सकीट ने बेटी के साथ छेड़खानी की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*बिजली तार हिलाने के विरोध पर पीटा, रिपोर्ट योगेश मुदगल
एटा। थाना एका के गांव जैतपुरा निवासी रामवीर सिंह ने थाना अवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 जुलाई को दूध लेने गए थे। गांव राजगढ में आरोपी रामसनेही, प्रमोद, कुलदीप, सुखवीर विद्युत तार हिला रहे थे मना करने पर हमला कर घायल कर दिया। धमकी भी दी है।
*