*गलत इंजेक्शन से पैर हुआ सुन्न, डीएम से की शिकायत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । ग्राम सरनऊ स्थित बजरंग क्लीनिक में उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से पैर सुन्न हो गया है, जिससे उसका पैर खराब हो गया है। इस मामले की पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच शुरू कराई है।
गढिया निवासी सीमा देवी पत्नी सत्यवीर सिंह डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि सरनऊ स्थित बजरंग क्लीनिक में वह इलाज को गई। जहां पर डॉ. राजेश ने उसके पैर में गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसका पैर सुन्न हो गया। उसको दिव्यांग होने की आशंका हो रही है। उसने शिकायती पत्र देकर दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम कार्यालय से शिकायती पत्र को स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया है, जिसकी जांच अपंजीकृत नोडल अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार के पास है। उन्होंने बताया कि सीमा देवी की शिकायत भी उनको मिली है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता को बयान लेने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर संबंधित क्लीनिक पर कार्रवाई की जा चुकी है।
पुरानी बस्ती महिला ने भी गलत उपचार की शिकायत की
एटा – शहर के मोहल्ला पुरानी बस्ती निवासी उर्मिला जैन ने शिकायत की है। शिकायत में बताया है कि मां जीवन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान उनको गलत इजेंक्शन लगाया गया था। जिसकी उसने शिकायत की है।