हाइवा ने मारी बाइक को जोड़दार टक्कर ।
बाइक सवार की हुई मौत ।

सिंदरी, धनबाद 12अगस्त -: सिंदरी झरिया मुख्य मार्ग के गौशाला ओ पी क्षेत्र अंर्तगत कांड्रा चासनाला, माँ कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप पुल के पास एक अज्ञात हाईवा द्वारा मोटर साईकिल चालक कांड्रा निवासी सह सेल चासनाला कोलियरी कर्मी संदीप राय उर्फ चिंटू की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार देने के कारण मोटरसाइकिल चालक का घटना अस्थल पर ही मौत हो गया। स्थनीय राहगीरों ने उक्त कर्मी को चासनाला स्थित झरिया जोडापोखर स्वास्थ्य केन्द्र ले गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के विरोध में कांड्रा बस्ती के लोगो ने , झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग जाम कर दिया एवं सड़क जाम करने बाले युवाओं ने एक आठारह चक्का के ट्रक में आग लगा दिया। जिससे ट्रक धु धु कर जल गया।वहीं गौशाला ओ पी पुलिसकर्मी को ईसको लेकर काफी देर तक ग्रामिणो से बहस होते रहे।वाहन को सड़क जाम पर ही घेर लिया।