मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, डूबा कई इलाका, ऊंचे स्थान पर जा रहे लोग
बिहार मुंगेर

मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बरियारपुर प्रखंड की 11 पंचायत के लोग प्रभावित होने लगे हैं। गंगा के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है । घरों में पानी प्रवेश करने से लोग विस्थापित होकर यत्र तत्र अपने बच्चों एवं मवेशियों के साथ जीवन व्यतीत कर रहे ।प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण लोग अपने जुगाड़ के नाव या पानी में तैर कर अपने घर से बाहर निकल रहे हैं।
बरियारपुर प्रखंड के घोरघट नजीरा ,रघुनाथपुर टिकापुर, नजीरा,गांधीपुर सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। घरों में पानी प्रवेश करने के कारण लोग अपने सामान बच्चों और पशुओं के साथ उचे स्थान की ओर जाने को विवश हैं। कई दर्जन परिवार रेलवे लाइन किनारे अस्थाई आवास बनाकर रह रहे हैं। लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन या कोई भी जनप्रतिनिधि उन लोगों को देखने के लिए नहीं आया है। पशुपालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।