कानपुर ब्रेकिंग 📰

रावतपुर थाने की फर्जी विवेचना का मामला, विवेचना की परतें उड़ा देंगी आपके होश
👉🏻 रावतपुर थाने के विचेचक राकेश कुमार नागर की एक विवेचना में छेद ही छेद, विवेचना में गवाह में ही डाल दिया डॉक्टर का नाम
👉🏻 विचेचक राकेश कुमार नागर की मनमानी विवेचना का कारण 20 हजार रुपये रिश्वत न मिलना।
👉🏻 थाना रावतपुर में तैनात दरोगा राकेश कुमार नागर का नया कारनामा उजागर, खुलेंगी और भी परतें
👉🏻 कमिश्नरेट के थाना रावतपुर का मामला घटना के उस वक्त मौजूद न होने के साक्ष्य उपलब्ध कराने के बावजूद भी विचेक राकेश कुमार नागर ने लगा दी चार्जशीट, बीस हजार न देने पर लगा दिया दो लोगो पर फर्जी चार्जशीट
👉🏻 रावतपुर थाना अंतर्गत अपराध संख्या 91/22 में विवेचनाधिकारी राकेश कुमार नागर को रुपये न देने पर लगा दिया 2 लोगो पर फर्जी चार्जशीट
👉🏻 मुकदमा संख्या 91/22 में लिखे चार नाम मे से दो नाम दीपक सोनकर परफ्यूम पार्क ठडिया कन्नौज घटना के वक्त बिजली घर में काम पर थे और मनोज सोनकर लखनऊ स्थित कार्यालय से निकलकर ट्रांसपोर्ट नगर सपना सिटी अंबेडकर मैदान के ठीक सामने लखनऊ स्थित आवास पर ही थे जिसके प्रमाणिकता CCTV फुटेज व शपथ पत्र दोनों की तरफ से कमिश्नर के द्वारा विवेचक को उपलब्ध कराए गए थे आरोप विचेचक ने साक्ष्यों के बावजूद नाम हटाने के मांगे 20 हजार रुपये न देने पर लगा दी चार्जशीट
👉🏻 रिश्वत न मिलने पर चार्जशीट में खेल उजागर क्या इसी तरह कम होगा योगी राज में भृष्टाचार, आखिर कब होगी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई
👉🏻 विवेचना करने वाले दरोगा को नहीं मिले 20 हजार, 2 लोगों को फर्जी फंसाया, कानपुर के रावतपुर थाने का मामला