कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अब कोरोना जांच की प्रक्रिया तेज की है। ब्लाक डिलारी के चांदखेड़ी गांव में शिविर लगा 100 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चांदखेड़ी गांव में कुल 100 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावे लोगों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने व अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने को ले जागरूक किया गया। टीम में श्वास्थय विभाग की टीम राजस्व विभाग की टीम और सह पुलिस बल शामिल थे। विदित हो कि नगर पंचायत ढकिया व राजपुर केसरिया गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में इसे ले भय का वातावरण है।