
दरभंगा में कमला बलान नदी पूरे उफान पर है जिसकी वजह से समस्तीपुर और दरभंगा को जोड़ने वाली सड़क पर अब पानी आ गया है.
समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ने की वजह से परिचालन प्रभावित हुआ है. इस रूट पर चलने वाली गाड़ियों को काफी खतरनाक तरीके से पानी से होते हुए सड़क पर चलना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही इस रूट पर पानी धीरे-धीरे सड़क पर आ चुका था और फिर दोपहर होते-होते तकरीबन 1 फीट से भी ज्यादा पानी सड़क पर बहने लगा.
पूर्वी चम्पारण में पुल ध्वस्त
पूर्वी चम्पारण के कोटवा प्रखंड में राष्ट्रीय उच्च पथ 28 को जोड़ने वाली धनगढहां भोपतपुर बझिया बाजार के बीच सोमवती नदी का पुल रविवार शाम बाढ़ के पानी के दबाव को नहीं झेल सका और बह गया. पुल के ध्वस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ये पुल लगभग दो दशक पुराना है. कोटवा प्रखंड के गांवों में गंडक नदी में पानी बढने से सोमवती नदी भी उफान पर है.